बदायूँ :तृतीय सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान के अंतर्गत यात्री कर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति द्वारा बस , ट्रक , ऑटो ,ई रिक्शा तथा टेक्सी चालको को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई तथा जनता को पुम्प्लेट आदि वितरित किये गए। इस अवसर पर चालको को विशेष रूप से बताया गया कि शीत ऋतु में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक एवम बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। गुड सेमेरिटन को 5000रू से पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में जानकारी दी गई।