बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग एवं अपराध पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 03-09-2021 को थाना सिविल लाइंस पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मु0अ0सं0 309/2021 धारा 380/411 भादवि व मु0अ0सं0 330/2021 धारा 380/411 भादवि के संबंध में मुखबिर की सूचना के आधार पर डीपीएस स्कूल से मझिया बाई पास की तरफ रोड से एक अभियुक्त फैज पुत्र रफ्फन निवासी नई सराय नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से उपरोक्त अभियोगों मे चोरी किये गये 7000 रु नगद व अभियुक्त की निशादेही पर जेवर पीली धातू व सफेद धातु तथा कैमरा आदि बरामद हुआ । उपरोक्त अभियुक्त द्वारा आवास विकास कालोनी में लगातार चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया गया था जिससे पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं को चुनौती के रुप मे स्वीकार किया गया व दोनों घटनाओं का अनावरण किया गया । थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
फैज पुत्र रफ्फन निवासी नई सराय नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद बदायूँ ।
बरामदगीः-
1- मु0अ0सं0 309/2021 धारा 380/411 भादवि में 4000 रु नगद
2- मु0अ0सं0 330/21 धारा 380/411 भादवि में 3000/-रु व एक,दो,पांच व 10 रुपये के धातु के सिक्के (कुल 295 रु) व एक गड्डी एक-एक रुपये की,आठ नोट एक-एक रुपये के (कुल 108 रुपये ), कुल नगद रुपये 3403 , 02 कैमरा,एक चैन पीली धातु,एक लाकेट पीली धातु,दो टाप्स पीली धातु,एक कछुआ बिना सिर का पीली धातु,दो अंगुठी पीली धातु एक टीका सफेद धातु,व एक जोड़ी पायल सफेद धातु,एक जोड़ी पायल (छोटी) एक ब्रेसलेट,एक कोट बटन,एक डिब्बी जिसमें लक्ष्मी जी की मूर्ति,पाँच जोड़ी बिछुआ सफेद धातु
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. निरीक्षक श्री बिजेन्द्र सिंह एसओजी प्रभारी मय टीम
2. उ0नि0 श्री कैलाश चन्द्र थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ
3. उ0नि0 श्री प्रणव कुमार थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ
4. का0 अंकित कुमार थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ
5. कां0 सतीश कुमार थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ
6. का0 सावन कुमार थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ
7. का0 रोमिल कुमार थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ