विधायक के पक्ष में पूर्व मंत्री ने गांवों में घर-घर जाकर मांगे वोट
बदायूँ : विधानसभा शेखूपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक धर्मेंद्र शाक्य और उनके पिता पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य ने दर्जनों गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। शाम के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के संबोधन पर रैली में शामिल लोगों ने तालियां बजाईं और भारतीय जनता पार्टी को ही वोट करने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत शेखूपुर विधायक अपने आवास से समर्थकों के साथ गांव गभियाई नगला, कटिन्ना बरचऊ, सिरसा दबरई, सरकी, लभारी आदि गांवों में पहुंचे। वहीं पूर्व मंत्री ने गांव उघेनी, गौरामई, सेजनी, पलिया मेहंदी, घौचा, रसूलपुर, एकता नगर, बाबा कालोनी आदि गांवों में विधाायक के समर्थन में वोट मांगकर 14 फरवरी को अनिवार्य रूप से वोट करने की अपील की। विधायक और पूर्व मंत्री ने लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां गिनाई और 2022 का विधानसभा चुनाव जिताने की अपील की। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का हित सुरिक्षत है। यहां पर विधायक ने कार्यकर्ताओं से भेंट की और सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से वार्ता की। कहा कि हर वर्ग ख्याल रखते हुए भाजपा ने तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की हैं। सरकार ने उज्जवला गैस योजना के तहत घर-घर गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है। आयुष्मान भारत के तहत गरीबों का फ्री इलाज कराने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि यह जनसंपर्क आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय कर रही है। कादरचौक के बाद विधायक असरासी पहुंचे। कहा कि चुनाव में कड़ी मेहनत करके योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे। इस मौके ब्लॉक प्रमुख जगत यादवेंद्र शाक्य, कादरचौक ब्लॉक वीरेंद्र राजपूत, सन्नी वार्ष्णेय, चिरौंजी लाल प्रधान, राजू मौर्य, दुष्यंत कुमार सिंह, अश्वनी गुप्ता, मनीष गुप्ता, नीरज यादव समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। शाम के समय विधायक और पूर्व मंत्री के साथ क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना।