जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
दातागंज (बदायूँ) : आज समग्र – शिक्षा के अन्तर्गत समेकित शिक्षा द्वारा एलिम्को कानपुर के सहयोग से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये उपकरण मापन कैम्प वीआरसी केन्द्र दातागंज पर आयोजित किया गया । कैम्प का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ .महेन्द्र प्रताप सिंह ने किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर आये दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजे , तथा जब उन्हें उपकरण मिल जाये तो प्रयोग करते हुए शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े । जिन बच्चों का विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है उनका नाम लिखाये और विद्यालय भेजें । कुल 115 दिव्यांग बच्चों को परीक्षण किया गया । इसमें 22 ट्राईसाइकिल , 12 व्हील चेयर , 42 वैशारखी , 14 कैलिपर्स , 09 बेलकिट एवं ब्रेल स्लेट , 05 स्मार्ट केन , स्थिरिंग एड दिये जाने की संस्तुति की गयी । एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ अनिल कुमार ,अशोक प्रताप सिंह एवं रवि कुमार ने बच्चों का परीक्षण किया।
चिकित्सा विभाग से डाॅ .वागीश एवं डाॅ. उत्पल रस्तोगी ने भी बच्चों का परीक्षण किया । कल 12 नवम्बर को बीआरसी बिसौली तथा 13 नवम्बर को बीआरसी उझानी में भी कैम्प आयोजित किया जायेगा । जो बच्चे रह गये है , वह इसमें प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ जगदीश सिंह ,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेन्द्र सिंह तथा स्पेशल एजूकेटर्स राजेश , रज्जन सिंह , ओम प्रकाश , फरहत हुसैन , माधव सिंह आदि उपस्थित रहे।