जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बिल्सी (बदायूँ ) पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो लोगों को पकड़ा है। बिल्सी थाना पुलिस ने सिरतौल गांव के वेदप्रकाश व अमित नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, प्रिंटर, छह फर्जी आधारकार्ड, मोबाइल समेट व ग्लांस पेपर बरामद किया है। पूछताछ करने पर आरोपितो ने बताया कि चुनाव से पहले एक व्यक्ति ने उन्हें एक कार्ड की कीमत सौ रुपये देने को कह के लगभग 150 लोगों के आधारकार्ड बनाने का ऑफर दिया था। सभी की फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से दीं थी। हमने उस व्यक्ति को आधार बनाकर दे दिए।
एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जिसने फर्जी आधार बनवाए थे। उसकी भी कॉल डिटेल खंगाल रहे हैं। ताकि पता लग सके कि किस क्षेत्र व पोलिंग के वोट बनवाए गए और वो व्यक्ति किस पार्टी से जुड़ा था। इसके लिए संबंधित पोलिंग पार्टी के दस्तावेजों को भी जांच के लिए मांगा जाएगा।
माना जा रहा है ये सभी आधार उन लोगों के थे जिनका वोट नहीं पड़ना था। इसलिए फर्जी आधार बनवाकर उनके जरिए मतदान भी किया गया होगा।