फार्मर प्रॉडयूसर कम्पनी किसानो का भविष्य है -मुख्य विकास अधिकारी
जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जनपद बदायूँ में उत्तर प्रदेश डास्प से संचालित नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में फार्मर प्रॉडयूसर कम्पनी एंव समूह प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बदायूं द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये कहा कि फार्मर प्रॉडयूसर कम्पनी किसानो का भविष्य है जिससे किसानों की आय दो गुनी होगी और वो छोटी कम्पनी से बड़ी कम्पनी की ओर बढ सकते हैं तथा मण्डी परिसर में एफ . पी.ओ. को जैविक उत्पाद बेचने के लिये स्थान दिया जायेगा । उपकृषि निदेशक बदायूं द्वारा बताया गया किसानों का जैविक उत्पाद विक्रय किया जायेगा कृषि विभाग द्वारा जो भी पैकिंग , ग्रेडिंग के लिये फार्म मशीनरी की आवश्यकता होगी वह अनुदान पर उपलब्ध करायी जायेगी । जिला परियोजना समन्वयक कृषि विविधीकरण परियोजना यू.पी. डास्प बदायूं द्वारा समस्त एफ.पी.ओ. सदस्यों को परियोजना के मूलभूत उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कार्य करने का आवाहन किया गया। जिससे कि हमारी खेती की वर्तमान समस्याओं विशेषकर विपणन उत्पाद मूल्य में वृदि के साथ गुणवत्ता एंव मूल्य संवर्धन सतत आय एंव जीवन्त खेती की अवधारणा को साकार करेंगें जिससे मृदा एंव जल पर्यायवरण के साथ – साथ शुद्ध एंव जहरमुक्त खाद्य पदार्थ की उपलब्धता के साथ जनमानस के स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़े , जिससे नमामि गंगे परियोजना जनपद में साकार हो सके। शील बायोटेक लिमिटेड के वरिष्ठ परियोजना प्रबन्धक डॉ जेपी शर्मा द्वारा किसानो के जैविक उत्पाद को विक्रय हेतु बाजार व्यवस्था में पैकिंग एंव ग्रेडिंग पर जानकारी दी गई प्रमाणीकरण संस्था सिम्फेड से आये परियोजना प्रबन्धक इन्जमामुल मेहर द्वारा चयनित किसानो को दिये जाने वाले प्रमाण पत्र की जानकारी दी गयी । राकेश पाण्डेय निदेशक गंगा भूमि फार्मर प्रॉडयूसर कम्पनी शाहजहाँपुर के द्वारा एफ .पी .ओ. के माध्यम से बाजार व्यवस्था को किस तरीके से सुलभ बनाया जाये और निदेशक मण्डल के सदस्यों के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिवगंगे फार्मर प्रॉडयूसर कम्पनी के निदेशक ओम प्रकाश, राजेश्वर सिंह , अवधेश कुमार,महेश चन्द्र व श्री गंगोत्री फार्मर प्रॉडयूसर कम्पनी के अध्यक्ष चुन्नीलाल , दीपचन्द्र शीलेन्द्र तथा कार्यदायी संस्था के सहायक परियोजना अधिकारी दलीप कुमार, जिला प्रभारी विश्वनाथ शाक्य, समूह प्रभारी अनिल कुमार , अमित कुमार , रामवीर धर्मपाल , राहुल कुमार , प्रमोद कुमार , रिषीपाल , हरिओम , सुनील कुमार , प्रदीप कुमार , सीता कुमारी , रवि देवेन्द्र आदि उपस्थित रहें।