जिला सम्वाददाता
बदायूँ : आज दिनांक 05/10/2021 को नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डा0ओ0पी0सिंह जनपद बदायूँ अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रावीण सिंह चौहान,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा तथा क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया । जिसमें वाचक कार्यालय,अंकिक शाखा, कम्प्यूटर कक्ष, कैंटीन, जनशिकायत, क्राइम ब्रांच, सम्मन सेल, एएचटीयू शाखा तथा अन्य विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय सभी शाखाओं के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे तथा महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त विभिन्न शाखाओं आदि के अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण/ अवलोकन किया गया,आईजीआरएस/ ऑनलाईन प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा साथ ही सभी को रजिस्ट्ररों के रख-रखाव एवं सूचनाओं के समय पर प्रेषित करने के साथ ही सभी समस्त शाखा प्रभारियों को अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई रखने हेतु एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।