जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
फैजगंज बेहटा (बदायूँ)  : फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत पति भगवान दास ने पत्नी राजकली फावड़े से काटकर हत्या कर दी। परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना बुधवार सुबह फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर की है। गांव निवासी भगवान दास पुत्र केदार शराबी पीने का आदी था। परिजनों के मुताबिक भगवान दास रोज रात में शराब पीकर घर लौटता और हंगामा करता। मंगलवार देर रात भी वह शराब पीकर घर आया था। भगवान दास ने किसी बात को लेकर हंगामा करना शुरू किया तो पत्नी राजकली ने इसका विरोध किया। इसी बीच घर के अन्य लोग भी आ गए और भगवान दास को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद पूरा परिवार सो गया। आधी रात को भगवानदास ने अपने पास रखी शराब पीना शुरू कर दी। सुबह 4 बजे के करीब अचानक पत्नी राजकली की नींद खुली को देखा भगवान दास शराब पी रहा है। यह देख राजकली उसे शराब पीने से मना करने लगी। पत्नी का विरोध करना पति को अच्छा नहीं लगा। उसने घर में रखे फावड़े से राजकली के ऊपर हमला कर दिया। दोनों बेटे कौशल और किशोर पास के कमरे में सो रहे थे। मां की चीख सुनकर वो मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेटों ने आरोपी पिता को मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना पर यूपी 112 की पीआरवी मौके पर जा पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। कुछ देर बाद थाना पुलिस के अलावा सीओ शक्ति सिंह भी वहां पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र गौतम ने बताया, बेटे कौशल की तहरीर पर पिता भगवानदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जिला कारागार भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *