बदायूँ । आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

डीएम ने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि निर्वाचन के सम्बंध में सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाए। चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कार्मिकों का शत प्रतिशत दोनों डोज लग जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस कार्मिक की दोनों कोविड़-19 टीकाकरण की डोज नहीं लगी है उनका वेतन आहरण नहीं होगा और जवाब देही विभाग के कार्यालयाध्यक्ष की होगी। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों से कोविड़-19 टीकाकरण की दोनों डोज लगी का प्रमाण पत्र भी लिया जाए। डीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि विशेष तौर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण कर लिया कि मतदान केंद्रों पर जाने के लिए रास्ता सही होना चाहिए। दिव्यांगजन तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को चिन्हित करा लिया जाए। इस अवसर पर डीआरओ प्रभु दयाल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा एवं उदित नारायण सैंगर साहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *