सम्वाददाता द्वारा
बदायूँ । जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर 2021 से धान खरीद प्रारम्भ हो रही है। पंजीयन में आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना आवश्यक है क्योकि उसी नंबर पर ओटीपी आता है। इस हेतु आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ के कार्यालय पत्र द्वारा आधार नामांकन/अपडेशन हेतु केन्द्रों की सूची प्राप्त कर तहसील, मण्डी तथा उसके आप-पास आदि स्थानों पर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये हैं।
जो किसान उस नंबर का उपयोग नहीं कर रहे हैं, वह आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवा लें। वह डाकघर में इसे अपडेट करा सकते हैं।
इन डाकघरों में होंगे आधार अपडेट- मुख्यालय स्थित डाकघर के अलावा 36 अन्य डाकघरों में किसान अपना आधार कार्ड अपडेेेेट करा सकते हैं। इसमें भाऊ नगला, आजमपुर बिसरिया, मनिकपुर कौर, गन्दाह, मेहताबपुर, कुमरगांव, धनारी, रेहडिया, काजी मोहल्ला, हरफरी, सैतुआ, नौषेरा, मांेगर, टिगरा, सिकरोडी, दियोरीजीत, बिलहत, उघैती, सिसरका, ब्योर कासिमाबाद, अल्लापुर समसपुर, मकरन्दपुर, बरौर अमानुल्लापुर, रिबादा, दुगरैया, पुठी सराय,गौरामई, बिल्सी, स्वरूपपुर, अर्सिस बर्किन, रसूलपुर बेला, रियोनैया, गुलडिया, लक्ष्मीपुर, सोथा व भवीपुर गांव स्थित डाकघर षामिल है। जहां के डाकपाल से सम्पर्क कर किसान आधार अपडेट करा सकते हैं।