जिला सम्वाददाता
बदायूँ : कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं संयोजक सरोज कुमारी यादव की अध्यक्षता में संघ के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आज मालवीय आवास गृह में संपन्न हुई। बैठक में 28 अक्टूबर को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली समेत 21 सूत्रीय विभिन्न लंबित मांगों के लिए मालवीय अध्यापक आवास गृह पर 10 बजे से होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में पदाधिकारियों को उनके विकास क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, के0जी0बी0वी0 शिक्षको, विशेष षिक्षको की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया।इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली एवं विभिन्न लंबित मांगों का निराकरण करने के आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज तक निस्तारण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक आंगनवाडी कार्यकत्री रसोईया समेत कर्मचारी अधिकारी एवं पेंशनर्स में इसको लेकर भारी रोष है। प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में इस आरपार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है। जिला मंत्री उदय वीर सिंह यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन सेवानिवृत्ति के पश्चात जीवन निर्वहन करने का एकमात्र साधन है शिक्षक एवं कर्मचारी इस को बहाल होने तक आंदोलन करते रहेंगे।जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने कहा कि शासन द्वारा जब तक हमारी कि सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर संघर्ष जारी रहेगा।जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने 28 अक्टूबर को होने वाले धरने को सफल बनाने के लिए समस्त शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी वर्ग से शत-प्रतिशत उपस्थिति देने का आह्वान किया।
इस दौरान शिक्षा विभाग के विभिन्न संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।