मांगे पूरी ना होने तक संघर्ष रहेगा जारी- संजीव शर्मा
जिला सम्वाददाता
बदायूँ । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक आज जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक भवन पर आयोजित की गई।
बैठक में पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर 30 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। विभिन्न विकास क्षेत्रों के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य लंबित मांगों के पूरा होने तक सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने को लामबंद है। समस्त पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रत्येक विकास क्षेत्र से शिक्षक 29 तारीख की रात को मालवीय अध्यापक आवास गृह बदायूँ (शिक्षक भवन) से लखनऊ रैली के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान विकास क्षेत्र बिसौली, सलारपुर एवं कादरचौक के अध्यक्ष एवं मंत्री गणों द्वारा उनके विकास क्षेत्रों से दो-दो बस में शिक्षक लखनऊ कूच करने का आश्वासन दिया।
जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा 30 तारीख के धरने को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिले हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं जोकि जनपद से जाने वाली समस्त बसों से जाने वाले शिक्षकों का ब्यौरा अपने पास रखेंगे और शिक्षकों के साथ अंतिम बस में बैठ कर इको गार्डन के लिए रवाना होंगे।
जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा कि शासन की शिक्षक कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते सभी में रोष व्याप्त है। अपनी मांगे पूरी होने तक शिक्षक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी द्वारा बताया गया कि लखनऊ में इको गार्डन में धरना प्रदर्शन के दौरान यदि शासन द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है उस स्थिति में जब तक प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा के द्वारा कोई निर्देश नहीं दिया जाता जाएगा तब तक कोई भी शिक्षक एवं कर्मचारी धरना स्थल को नहीं छोड़ेगा।
आर पार की लड़ाई है शासन को हमारी जायज मांगों को पूरा करना ही पड़ेगा।
दामोदर सिंह यादव द्वारा बताया गया कि इतिहास गवाह है कि जब जब शासन द्वारा शिक्षकों के साथ द्वेषपूर्ण व्यवहार किया गया तब तब शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघर्ष किया और सरकार से अपनी बातें मनवाई है लेकिन आवश्यक है कि समस्त शिक्षक एकजुट होकर अपने बुढ़ापे की लाठी एवं अन्य लंबित मांगों के लिए संघर्ष करें।
बैठक का समापन समस्त शिक्षकों से 30 तारीख को लखनऊ पहुंचने हेतु आह्वान के साथ किया गया उनके द्वारा बताया गया कि जनपद से लगभग एक हजार शिक्षक लखनऊ कूच करेंगे।
बैठक में समस्त विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।