संवाददाता- अभिषेक वर्मा
बदायूँ : अपराधिक किस्म के लोगों पर बदायूं पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे और आम लोग बिना किसी डर के जिंदगी गुजार सकें। बदायूँ जिले के दातागंज सर्किल सी.ओ प्रेम कुमार थापा द्वारा अपने कार्यकाल में अपराधियों पर की गई कार्रवाई का नतीजा है कि अधिकतर अपराधी जेल में हैं और जो बाहर हैं वह क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं दातागंज सी.ओ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक बदायूं में रहेंगे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश के कई जनपद में अपराधियों पर भय की छाप छोड़ने व क्राइम रोकथाप के लिए स्पेशलिस्ट माने जाते है। जिसके चलते कई जगह उच्च अधिकारियों जनप्रतिनिधियों , किसान यूनियन पदाधिकारी एवं व्यापारियों द्वारा उनके अच्छे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में किसी हालत में अपराधी खुरापाती असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ए , गुण्डा एक्ट व हिस्ट्रीशीटर तक की ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है आगे भी चलती रहेगी।