जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : जिला स्पोर्ट्स स्पोर्ट स्टेडियम में पुलिस की अंतरजनपदीय 24वीं जोनल खेल प्रतियोगिता का सोमवार से आगाज हो गया। एसएसपी डॉ.ओम प्रकाश सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में पूरे बरेली जोन की टीम यहां पहुंची है। जिला स्पोर्ट्स स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कराई जा रही है। बदायूं की टीम मेजबान है और बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, संभल व अमरोहा समेत आठ जिलों की टीमें मेहमान बन कर यहां अपना परचम लहराने आ गयी है। एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय किया, एसएसपी ने कहा खेल प्रतियोगिता मे खिलाङी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगें । खेल नियमित रुप से मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का अच्छा साधन है । यह चरित्र और अनुशासन को बनाये रखने में भी काफी सहायक होता है, जो हमें पूरे जीवन भर थामे रहती है । यह हमें सक्रिय बनाती है और हमें ऊर्जा और ताकत देती है । नियमित रुप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है ।
एसएसपी ने बताया मंगलवार को विजयी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। खिलाड़ियों को पूरे मनोयोग से अनुशासन में रहते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को कहा गया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा व अऩ्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *