बदायूँ : जिला स्पोर्ट्स स्पोर्ट स्टेडियम में पुलिस की अंतरजनपदीय 24वीं जोनल खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया।

जिलाधिकारी जनपद बदायूं दीपा रंजन द्वारा समापन किया गया । कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 ओपी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्दार्थ वर्मा, क्षेत्राधिकारी उझानी गजेन्द्र श्रोतिया व क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व अऩ्य अधि0/कर्म0 गण उपस्थित रहे । प्रतियोगिता का समापन जनपद मुरादाबाद व रामपुर के बीच कबड्डी मैच से हुआ जिसकी विजेता जनपद मुरादाबाद की टीम रही । बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, आर्म रेसलिंग, कुश्ती प्रतियोगित  मे पुरुष व महिला टीम जनपद बदायूं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के समापन पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा खिलाङियों के उत्साह वर्धन हेतु आशीर्वचन दिए गए एवं विजेता रही टीम को शील्ड देकर पुरष्कृत किया गया । 24 वीं अन्तजनपदीय पुलिस भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, पावर लिफटिंग, बाडी बिलडिंग, आर्म रेसलिंग एवं मुक्केबाजी प्रतियोगिता वर्ष- 2021 बरेली जोन, बरेली का आयोजन कराने का सौभाग्य जनपद – बदायूँ को प्राप्त हुआ । यह प्रतियोगिता दिनांक 15.11.2021 से 16.11.2021 तक स्पोर्ट स्टेडियम बदायूँ में आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता में बरेली परिक्षेत्र एवं मुरादाबाद परिक्षेत्र के 08 जनपदों से लगभग 150 महिला एवं पुरूष पुलिस खिलाड़ियो ने भाग लिया । उक्त प्रतियोगिता में निर्णायकों के सामूहिक निर्णय के अनुसार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को विजयी घोषित किया गया । इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियो ने उच्च स्तर के अनुशासन का परिचय दिया तथा किसी भी निर्णय के खिलाफ कोई प्रोटेस्ट नही हुआ । इसके लिये सभी टीम मैनेजर/टीम कैप्टन प्रशन्सा के पात्र है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *