बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी दातागंज बदायूँ के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अपराध / अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 03-10-2021 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग के दौरान मोहम्मदगंज रोड पर बने यात्री शेड कब्रिस्तान के गेट के कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं से सलमान पुत्र एनुद्दीन नि0 ग्राम गौरामई थाना अलापुर जनपद बदायूँ ,मुकर्रम पुत्र नन्हे निवासी ग्राम मसूदपुरा थाना उसहैत जनपद बदायूँ को मय एक मोटरसाईकिल अपाचे व दो अदद तमंचे मय 05 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 278/2021 धारा 41/102 CRPC व धारा 411/413 भादवि0 बनाम सलमान पुत्र एनुद्दीन, मुकर्रम पुत्र नन्हे तथा मु0अ0सं0 279/2021 धारा 3/25 A ACT बनाम सलमान पुत्र एनुद्दीन तथा मु0अ0सं0 280/2021 धारा 3/25 A ACT बनाम मुकर्रम पुत्र नन्हे के विरुद्ध पंजीकृत कर उपरोक्त अभि0गण को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।