बदायूँ : आज थाना उसहैत पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त मियां खां पुत्र सल्लन खां निवासी चिरानी थाना उसहैत जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था भंग करने पर थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों पंकज पुत्र नत्थू लाल,अंकुल पुत्र बीनू नि0गण हसनपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं तथा नीरज पुत्र नेकपाल निवासी ग्राम भगवतीपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं व थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों चरण सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम बखतपुरा थाना हजरतपुर जनपद बदायूं, शौकीन अली तथा वसीम अली पुत्रगण छोटे अली नि0गण ग्राम पीपला थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।