बदायूँ : दिनांक 05.10.2021 को मदनपाल यादव पुत्र पहलवान यादव निवासी ग्राम गरुईया थाना कुँवरगाँव जिला बदायूं द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा लडका गोपेश उम्र 16 वर्ष जो मुन्नालाल इण्टर कालेज मे पढता था स्कूल से वापसी पर अपने छोटे भाई रुपेश को एक मोवाइल नम्बर पर 15 हजार रुपये फोन पे करने की एक पर्ची देकर स्कूल वापस चला गया था और उसके बाद अपने एक मित्र द्वारा अपने पिता को 15 हजार रु0 फोन पे करने को कहकर मोवाइल स्विच आफ कर गायव हो गया । उक्त सूचना पर गुमशुदा व्यक्ति की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दो टीमें गठित कर स्थानीय पुलिस व सर्विलांस के सहयोग से गुमशुदा छात्र के मोबाइल को ट्रेस करते हुए गम्भीरतापूर्वक प्रयास कर कौशाम्बी बस स्टेशन जनपद गाजियाबाद से मात्र 08 घण्टे में ही सकुशल बरामद किया गया । स्थानीय पुलिस व सर्विलांस द्वारा तत्पर्तापूर्वक कार्यवाही कर सकुशल गुमशुदा गोपेश की बरामदगी कर परिजनो एवं जनता के लोगो द्वारा भूरि भूरि प्रशन्सा की जा रही है ।