बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु वांछित-वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत बुधवार को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त 1.रविंद्र पुत्र लज्जाराम निवासी ग्राम चौड़ेरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं संबंधित प्रकीर्ण वाद संख्या 3907/18 धारा 378 भादवि वारण्टी उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 1- मेहंदी हसन पुत्र मिट्ठू हसन निवासी ग्राम पेपल थाना वजीरगंज जिला बदायूं 2. आमिर अली पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम पेपल थाना वजीरगंज जिला बदायूं 3.सालिब अली पुत्र आबिर अली निवासी ग्राम पेपल थाना वजीरगंज जिला बदायूं 4.जितेंद्र पाल पुत्र देशराज निवासी ग्राम गोठा थाना वजीरगंज जिला बदायूं 5.राकेश पुत्र देशराज निवासी ग्राम गोठा थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 1 सत्यपाल पुत्र शंकरलाल 2 भूरे पुत्र रोहिणी निवासीगण मोहल्ला नयागंज कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं 3-दानिश पुत्र बच्चन निवासी ग्राम नदायल थाना सहसवान बदायूं 4-हाकिम सिंह पुत्र रामकिशन 5-मुन्नी लाल पुत्र रामकिशन निवासीगण ग्राम समदा थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।