जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे वाहन चोरी की बरामदगी व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को  प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन राजकुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ नौसेरा तिराहे पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इमरान पुत्र इरशाद निवासी गद्दी चौक पुलिया के पास थाना सिविल लाइन बदायूँ को गिरफ्तार किया। जिनकी निशादेही पर सुबह 09.25 बजे  09 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी बरामद की गयी । अभियुक्त फैज उर्फ मौ॰ फैजी पुत्र अशफाक अली निवासी मीरा सराय काशीराम आवास कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ मौके से भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग बदायूं में कचहरी व राजकीय मेडिकल कालेज व अन्य स्थानो से व बाह्य जनपदो से भी वाहनो को चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है।गिरफ्तार करने वाली टीम एसएचओ राजकुमार तिवारी ,एसआई धर्मेन्द्र सिंह ,एसआई प्रभात कुमार ,एसआई देवेन्द्र सिंह मय विशेष अपराध टीम ,हे0का0 511 सुधीर कुमार ,हे0का0 509 विपिन कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा उपरोक्त घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रु0 इनाम से पुरुस्कृत किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *