बदायूँ : एसएसपी बदायूँ डाॅ ओपी सिंह के कुशल निर्देशन में एसओजी टीम व थाना उघैती पुलिस ने 03 शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर विनोद पाली पुत्र गंगा सिंह नि0 हतरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, अंकित उर्फ सुरजीत पुत्र जितेन्द्र सिंह नि0 उसहैता थाना आंवला जनपद बरेली, देशराज पुत्र मुरारी लाल नि0 लहरा लाडपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राजधानी दिल्ली के विभिन्न थानों से चोरी की गई 05 ईको कार बरामद किया गया है । जबकि दो अभियुक्त नासिर कबाडी पुत्र रहमत खां नि0 मो0 खाची कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, अरविन्द पुत्र रामसेवक नि0 मो0 जालन्धरी सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूं अभी फरार है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त गण ने बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जो राजधानी दिल्ली व हरियाणा प्रदेश से ईको कार गाडियों को मास्टर चाबी प्रयोग कर लॉक तोडकर चोरी कर अपने जनपद में लाते है और उनके फर्जी कागजात व नम्बर प्लेट तथा चेसिस काटकर अन्य गाडियों के चेसिस लगाकर प्रत्येक गाडी को लगभग 50-60 हजार रुपये में ग्राहक तलाश कर बेच देते है । गाडियों के चेसिस व नम्बर प्लेट बदलने का काम अरविन्द व नासिर कबाडी करते है प्राप्त पैसों को गैंग के सभी सदस्य आपस मे बराबर बराबर बांट लेते है ।आपको ज्ञात हो एक माह पूर्व भी इसी गैंग के 03 शातिर सदस्य थाना उझानी से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 03 अदद ईको कार बरामद कर जेल भेजा गया था ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *