सर्विलांस टीम द्वारा परिश्रम कर करीब 05 लाख 50 हजार मूल्य के गुम हुए 39 मोबाइल बरामद कर उनके मूल स्वामियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डाॅ ओपी सिंह ने सुपुर्द किया
बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देशन में सर्विलांस सेल टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गुम हुए मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों पर आधार पर कार्यवाही करते हुए सर्विलांस सेल टीम द्वारा 39 मोबाइल फोन की बरामद किए गए । बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये है । सर्विलांस टीम द्वारा अथक परिश्रम कर मोबाइल बरामद किये , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डाॅ ओपी सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में मोबाइल मूल स्वामियों को उनके मोबाइल सुपुर्द किए गए । मोबाइल स्वामियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सर्विलांस टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य मोबाइल फोन बरामद करने वाली सर्विलांस टीम
उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी ,हे0का0 सचिन कुमार झा ,का0 लोकेन्द्र कुमार ,का0 सचिन कुमार ,हे0का0 सराफत हुसैन ,का0 भूपेन्द्र ,का0 प्रतीक्ष ,का0 कुशकान्त ,का0 अतेन्द्र ,का0 आजाद , का0मनीष कुमार के उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।
