बदायूँ ; क्षेत्राधिकारी उझानी गजेन्द्र सिंह व प्रतिसार निरीक्षक पंकज सिंह द्वारा मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के विदाई के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन मे विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मियों को उपहार देकर एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी। सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मी उ0नि0 विजयपाल सिंह ,आरक्षी मलखान सिंह थाना वज़ीरगंज जनपद बदायूँ को पुष्पहार से सम्मानित किया गया ।उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया । सेवानिवृत पुलिस कर्मियों से ड्यूटी के कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया एवं उनकी कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी। पुलिस विभाग इनकी इस सेवा के प्रति ह्रदय से आभारी है और इनके सेवानिवृत्त के पश्चात जीवन के सुखमय, मंगलमय एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी गयी । पुलिस परिवार की तरफ से इनके उज्वल भविष्य की कामना की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *