जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ। पीएम नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व पर चल रही तीन दिवसीय प्रर्दशनी को देखने बदायूँ क्लब पहुँची सांसद डाट संघमित्रा मौर्य ने
प्रदर्शनी को देखकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाया है पीएम नरेन्द्र मोदी के सभी निर्णय देश हित के लिए सदैव अहम होते हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। सांसद ने प्रर्दशनी देखने आए बच्चों से प्रर्दशनी देखने के बाद मोदी जी के जीवन वृत्त के बारे में सवाल पूछें, सही जबाब देने वाले स्कूली बच्चों को सांसद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रर्दशनी में पीएम नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल से लेकर वर्तमान तक के परिदृश्य को दर्शया गया है। तीन दिवसीय प्रर्दशनी में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने भाग लिया। प्रर्दशनी का आज समापन दिवस है।
इस अवसर पर चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, सीमा राठौर,अशोक खुराना, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सचिन मौर्य, अक्षत अशेष, अमन गोयल, आशीष शाक्य, अरविंद मौर्य, कमलजीत भूरानी, निष्कर्ष प्रताप सिंह,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *