उझानी (बदायूँ): नगर के ग्राम बरामालदेव में डेंगू के प्रकोप से दर्जनों लोग पीड़ित हैं गांव के अधिकतम लोग प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में कोई भी स्वास्थ्य टीम नहीं आई है स्वास्थ्य विभाग इससे अनभिज्ञता जता रहा है गांव के लोगो बताते हैं कि दर्जनों लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करावाने के लिए मजबूर है।