बदायूँ । बाल दिवस के उपलक्ष्य में वामा सारथी के प्रावधान में सोमवार को पुलिस लाइन ग्राउण्ड में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें श्रीमती प्रीति सिंह धर्म पत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ,श्रीमती रम्भा सिंह धर्म पत्नी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा प्रधानाचार्य़ पुलिस मार्डन स्कूल शैलेन्द्र बत्रा व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहें । प्रतियोगिता में पुलिस लाइन मार्डन स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रतियोगिता में अनेकों खेल जैसे 100 मीटर रेस,100 मीटर रिले रेस,50 मीटर रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया । 100 मीटर रेस छात्रों में प्रथम स्थान क्लास 8 के अंकुर , द्वितीय स्थान क्लास 8 के अनिकेत तथा तृतीय स्थान 7 क्लास के रोहित व अक्षित को मिला । 100 मीटर रेस छात्राओं में प्रथम स्थान क्लास 7 की तनु,क्लास 8 की स्मृति तथा क्लास 3 की सोम्या को मिला । 100 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान क्लास 8 की अंजली-शिव, द्वितीय स्थान मान्यता,तथा तृतीयस्थान निशा-ध्रुव को मिला । 50 मीटर रेस क्लास 4 तथा क्लास 5 के छात्रों में प्रथम स्थान रंजीत यादव व द्वितीय स्थान आदित्य तथा तृतीय स्थान विकास यादव को मिला ।50 मीटर रेस छात्राओं में प्रथम स्थान क्लास 2 की जमुना,द्वितीय स्थान जैनव तथा तृतीय स्थान क्लास 3 की अंशिका को मिला । श्रीमती प्रीति सिंह तथा श्रीमती रम्भा सिंह द्वारा प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया ।