जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बीएसए ने मंगलवार को तबादले के बाद यहां आए नौ खंड शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक आवंटित कर दिए हैं। ताकि शैक्षिक स्तर में सुधार आ सके।
बीएसए के द्वारा जारी आदेश में जिले के नौ ब्लॉक पर खंड शिक्षा अधिकारियों में फेरबदल की है। विनोद कुमार गंगवार सहसवान के खंड शिक्षा अधिकारी बने रहेंगे। योगेश पाल को जगत, वीरेश सिंह को उसावा एवं नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही रचना सिंह म्याऊं ब्लाक समेत ककराला नगर क्षेत्र संभालेंगीं, उमेंद्र दत्त त्रिपाठी को आसफपुर ब्लाक भेजा गया है। बीईओ शशांक शुक्ला उझानी ब्लाक समेत नगर क्षेत्र उझानी की व्यवस्थाएं देखेंगे तो अशोक पाठक अंबियापुर ब्लाक के अलावा बिल्सी नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे। तरुण कुमार को सलारपुर तो सुनील कुमार शर्मा को वजीरगंज ब्लाक में तैनात किया गया है।
बीएसए ने सभी बीईओ को तत्काल प्रभाव से चार्ज ग्रहण करने का निर्देश दिया है। साथ ही बेसिक स्कूलों की प्रमुख समस्याओं को सूचीबद्ध करके उनके निस्तारण के लिए प्रस्ताव भेजने को भी कहा गया है। इसके अलावा गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों समेत लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ लिखापढ़ी पर भी जोर दिया। ताकि शैक्षिकस्तर में सुधार लाया जा सके।
बीएसए ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति स्कूलों में शत प्रतिशत करने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया है।