बदायूँ :ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई कार्यशाला के क्रियान्वयन संबंधी उन्मुखीकरण कार्यक्रम गुरूवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र जगत के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सद्दीक अहमद खंड शिक्षा अधिकारी जगत ने की सर्वप्रथम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जगत ने बताया निपुण भारत के अंतर्गत प्रदत्त के क्रम में राज्य स्तर पर प्रत्येक प्राथमिक एवं कमपोजिट विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष मैं कक्षा एक को बाल वाटिका के रूप में तैयार किया जाएगा उक्त हेतु कक्षा कक्ष में बाल वाटिका लोगो आदि का निर्धारण राज्य स्तर पर किया गया है इस प्रकार से बाल वाटिका गतिविधि कक्षा कक्षा तैयार किया जाएगा जिससे बच्चे के विकास में बहुत तेजी से होगा एआरपी मुकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक को चाहिए कि वह प्रतिदिन बच्चों को कक्षा के अंदर या उनकी रूचि के अनुसार गतिविधि के क्षेत्रों में मुफ्त खेलने के अवसर प्रदान करें ।राजीव कुमार बताया शिक्षक को लगातार अवलोकन और रिकॉर्ड रखना चाहिए । सोनी गुप्ता ने आंगनबाड़ी केंद्रों के समृद्ध होने पर बल दिया। कुसुम ने बताया की बाल वाटिका बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान साबित होगी। डॉ पंकज शर्मा ने कहां की प्राथमिक शिक्षा बालक के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण घटक है इसके बिना बालक का विकास संभव ही नहीं है इस अवसर पर श्रीमती नीलम गौर सुपरवाइजर हर नंदन सिंह मोर्चरी सरिता श्रीवास्तव आदि लोगों ने क्रियान्वयन संबंधी उन्मुखीकरण के बारे में अपने विचार रखे।