बदायूँ : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर गुरूवार को विभिन्न बैठकों में 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे एवं विशाल रैली को संबोधित करेंगे, जिसकी योजना बनाई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रैली में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता रैली में जाएंगे, इसके लिए व्यापक प्रचार- प्रसार और तैयारियां तेजी से चल रही है। रैली सफल बनाने के लिए विधानसभा एवं मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को अलग- अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा हरीश शाक्य , वरिष्ठ नेता अजीत वैश्य, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह राजपूत, आशीष शाक्य, ग्रीशपाल सिंह, भगवान सिंह मौर्य, मोनिका गंगवार ,अजय मथुरिया, रानी सिंह पुंडीर उपस्थित रहे।