- -बाजपेयी ने देश के लिए तैयार किए राम प्रसाद बिस्मिल जैसे क्रांतिकारी
-1913 में बाल सेवक दल खोलकर किया स्काउटिंग का श्री गणेश
बदायूँ : भारतीय स्काउटिंग के जनक पण्डित श्रीराम बाजपेयी का 141 वां जन्म दिवसोत्सव गायत्री परिवार और प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से ग्राम दबिहारी में मनाया। शिक्षकों, समाजसेवियों और बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना और संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय स्काउटिंग के जनक पंडित श्रीराम बाजपेयी सच्चे देश भक्त थे। ब्रिटिश शासनकाल में भारतीय बच्चों को स्काउटिंग की शिक्षा प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं था, ऐसे संघर्ष और चुनौतियों में श्रीराम बाजपेयी ने 1913 में बाल सेवक दल खोलकर स्काउटिंग का श्री गणेश किया। देश के लिए समर्पित राम प्रसाद बिस्मिल जैसे क्रांतिकारी तैयार किए। 1918 में सौ स्काउट के साथ बाजपेयी जी ने इलाहाबाद कुम्भ में निःस्वार्थ सेवा की। इनका राष्ट्र के लिए अनुकरणीय समर्पण रहा।
निर्मल गंगा जन अभियान के संयोजक सुखपाल शर्मा ने कहा कि श्रीराम बाजपेयी ने स्काउटिंग का भारतीयकरण किया और बालक-बालिकाओं को चरित्रवान बनाकर ब्रिटिश शासन को जड़मूल से उखाड़ फेंकने का काम किया। बच्चों को स्वावलम्बन से जोड़ा, आत्मनिर्भर बनाया और मरते दम तक कभी विश्राम नहीं किया।
समाजसेवी रामनिवास शर्मा ने कहा कि पण्डित श्रीराम बाजपेयी ने भारत में स्काउटिंग की ऐसी ज्योति जलाई, आज का प्रत्येक बालक नन्हें सैनिक के रूप में तैयार होकर देश सेवा के लिए तत्पर है।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों, स्काउट गाइड को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भवेश शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, भूमि, खुशबू शर्मा, दीप्ति, सुमन, हेमंत, लवकुश आदि मौजूद रहे।