जिला सम्वाददाता
बदायूँ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा मण्डल स्तरीय युवा महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आईएमए हाल बरेली में हुआ। जिसमें गत 8 अक्टूबर को बदायूं के ब्राह्मण धर्मशाला में एक दिवसीय युवा उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों में विजई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में कत्थक हेतु बदायूँ की वैष्णवी गुप्ता व बासुरी वादन में कमलकिशोर गुप्ता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों को उप-निदेशक युवा कल्याण एवं प्रा0वि0 विभाग दल विवेक चंद्र श्रीवास्तव ने विजयी छात्रों के साथ-साथ कार्यक्रम प्रभारी राहुल चौबे को उनके द्वारा युवा वर्ग को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग हेतू निरन्तर प्रेरित करने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जिला युवा कल्याण अधिकारी गोपाल राम द्वारा प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एवं प्रभारी राहुल चौबे को बधाई दी गयी ।