बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने श्रम विभाग, सेवायोजन, कौशल विकास एवं पंचायती राज विभाग व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।
उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ईट भट्टों, ढाबों, दुकानों आदि स्थानों पर निरीक्षण करते रहे कहीं भी बाल मजदूरी ना होने पाए। ऐसे बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे उनकी शिक्षा और शारीरिक विकास हो सके। ईट भट्टा पर काम करने वाले मजदूरों का पंजीकरण कराकर उनको जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित किया जाए। पंजीकरण का निर्धारित समय अवधि पर नवीनीकरण भी कराते रहें। शासन द्वारा शिक्षा विवाह एवं अंत्येष्टि के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है जिसे समय से उपलब्ध कराई जाए। कौशल विकास योजना अंतर्गत 8181 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इसी प्रकार सेवायोजन विभाग को 1500 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, डीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को समय से प्रशिक्षण दिला कर संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन करा कर जॉब उपलब्ध कराई जाए।
सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन की समीक्षा करते हुए डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि सत्यापन कराए कि किसी भी सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा नहीं होना चाहिए। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत 496 विद्यालयों में चल रहे कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराएं। पंचायत भवन के निर्माण में भी तेजी लाई जाए। अपूर्ण पंचायत भवन निर्माण के लिए बी डी ओ को निर्देशित करें कि तिथि निर्धारित का समय से पूर्ण कराएं।