जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : विधान सभा चुनाव के लिए पड़े मतों की गणना दस मार्च को होगी। मतगणना को लेकर यातायात विभाग ने मतगणना केंद्रों के आसपास के मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्जन किया है। यातायात विभाग ने रूट चार्ट भी जारी किया है।रूट डायवर्जन 10 मार्च समय प्रातः 05.00 बजे से दिन समाप्ति तक रहेगा।
फरूर्खाबाद, उसावा की तरफ से बदायूँ की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन म्याऊ से अगेसी, चिर्रा से डहरपुर कला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
उसहैत की तरफ से बदायूँ की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन म्याऊ से अगेसी, चिर्रा से डहरपुर कला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
ककराला की तरफ से बदायूँ की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन ककराला से अलापुर, म्याऊ, अगेसी, चिर्रा से डहरपुर कला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
मझिया मोड से मण्डी पुलिस चौकी की तरफ समस्त प्रकार के वाहनो का आवागन पूर्ण रूप प्रतिबन्धित रहेगा।
पुलिस लाइन चौराहे से ओवरब्रिज होकर अलापुर एवं ककराला की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (एजेण्ट एवं मतगणना कर्मियों के वाहनो को छोडकर) प्रतिबन्धित रहेगें।
जेल तिराहा से डीएम चौराहा, मण्डी चौकी से अलापुर एवं ककराला की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (एजेण्ट एवं मतगणना कर्मियों के वाहनो को छोडकर ) प्रतिबन्धित रहेगें।
एमटी गेट नाले से डीएम चौराहा, मण्डी चौकी की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (एजेण्ट एवं मतगणना कर्मियों के वाहनो को छोडकर ) प्रतिबन्धित रहेगे।
यहाँ होगे डायवर्जन प्वाइंट बैरियर 
मझिया मोड बैरियर – मझिया मोड से कोई भी वाहन मण्डी पुलिस चौकी की ओर नही आयेगा।
नरऊ मोड ककराला रोड बैरियर- ककराला की ओर से यदि कोई वाहन आ जाता है तो उसे अलापुर रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।
नरऊ मोड अलापुर रोड बैरियर – ककराला की ओर से यदि कोई वाहन आ जाता है तो उसे म्याऊ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।
म्याऊ चौराहा – उसहैत, उसावा की ओर आने वाले हल्के एवं भारी वाहन, ट्रैक्टर-ट्राली आदि म्याऊ से अगेसी, चिर्रा से डहरपुर कलान होकर डायवर्ट किये जायेगें। मण्डी बदायूँ की ओर नही आने दिया जायेगा। डायवर्जन थाना पुलिस द्वारा किया जायेगा
यहाँ रहेगी पार्किंग की व्यवस्था 
मण्डी समिति के अन्दर – मतगणना डियूटी में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के वाहन मण्डी
समिति के अन्दर पार्क किये जायेगें।
मण्डी समिति के सामने खाली खेत – बदायूँ विधानसभा, बिल्सी विधानसभा, बिसौली विधानसभा एवं सहसवान विधानसभा के प्रत्याशी एवं मतगणना एजेण्ट के वाहन पार्क किये जायेगें।
अनेजा ग्राउण्ड – शेखूपुर विधानसभा एवं दातागंज विधानसभा के प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेण्ट के वाहन पार्क किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *