बदायूँ शिखर सम्वाददाता द्वारा
बदायूँ । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कॉलेज की छात्राओं के बीच निबंध गुरुवार को प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज में मतदाता जागरूकता में खेलों के माध्यम से भी छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की गई कि वोटरों एवं अपने अभिभावकों को वोट के लिए किस प्रकार प्रेरित करें। इस अभियान के तहत विद्यालयों में लोकतंत्र में मतदान के महत्व के विषय में भी बताया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को मतदान की महत्ता को समझाते हुए अपने संपर्क में आने वाले सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। विद्यालय में ऐसी कई अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी जागता अभियान चलाया गया इस अवसर पर अध्यापिका रीना एवं गीतांजलि सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए।