सम्वाददाता द्वारा
बदायूँ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 01-11-2021 से आरम्भ हो रहा है जिसके अनुसार दिनांक 01-11-2021 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा, तथा उक्त अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30-11-2021 तक दावे आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे। इसी के सम्बंध में अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में उपजिलाधिकारियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियोें के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर, 2021 (सोमवार) को, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 01 नवम्बर, 2021 (सोमवार) से दिनांक 30 नवम्बर, 2021 (मंगलवार) तक, विशेष अभियान तिथियां 07 नवम्बर, 2021 (रविवार), 13 नवम्बर, 2021 (शनिवार) 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) एवं 28 नवम्बर, 2021 (रविवार), दावे/आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 (सोमवार) तक, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2022 (वुधवार) को होगा।