बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की।
बैठक में डीईओ ने अवगत कराया कि 14 फरवरी 2022 को 1734 मतदान केन्द्रों के 2734 मतदेय स्थलों पर प्रातः 07 बजे से सांय 06 बजे तक मतदान कराया जाएगा। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 282 माइक्रो ऑब्जर्वर, 06 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 24 जोनल मजिस्ट्रेट, 225 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। 282 क्रिटिकल मतदेय स्थल, 168 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 118 वलनरेबल मतदेय स्थल है। जनपद में 54 उड़नदस्ता, 63 स्टेटिक निगरानी टी, 18 वीडियो सर्विलांस टीम 24 इंटू 7 क्रियाशील हैं एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि रखे हुए हैं। आयोग के निर्देशानुसार मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पूर्व अर्थात दिनांक 12-02-2022 की सायं 6-00 बजे से प्रचार बन्द हो गया है। मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पूर्व अर्थात दिनांक 12-02-2022 की सायं 6-00 बजे से दिनांक 14-02-2022 की सायं 6ः00 बजे अथवा मतदान की समाप्ति तक आबकारी की सभी दुकानें मादक वस्तुओं की बिक्री के लिए बन्द रहेंगी। सम्पूर्ण जनपद में धारा 144 लागू है।
सभी मतदान कार्मिक पूर्णतः वैक्सीनेटेड हैं। मतदान पार्टियों के सभी कार्मिकों के लिए सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड, सर्जिकल ग्लव्स, लिक्विड सोप आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके साथ ही ‘आयुरक्षा’ इम्यूनो बूस्टिंग किट भी प्रत्येक कार्मिक के लिए उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें च्यवप्राश, आयुष क्वाथ, संशमनी वटी एवं अणु तेल सम्मिलित हैं। जनपद के सभी मतदान केन्द्र पर एक ‘कोविड हेल्पडेस्क’ स्थापित किया जा रहा है, जिसमें ऐसे मतदान केन्द्र जहां 1-3 बूथ हैं वहां पर एक तथा जहां 3 से अधिक मतदेय स्थल हैं वहां पर 02 कोविड हेल्पडेस्क स्थापित किये जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 1795 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा रहे हैं। सभी कोविड हेल्प डेस्क पर आशा, ए.एन.एम. आदि स्टाफ तैनात किया गया है जहां सभी मतदाताआें की थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, हैण्ड ग्लव्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं तथा मास्क भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं होगा उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जायेगा। जनपद के सभी 1734 मतदान केन्द्रों पर ‘मतदाता हेल्प डेस्क’ स्थापित की जा रही है जहां पर बूथ लेवल आफिसर उपस्थित रहेंगे जिनके पास मतदाता सूची एवं ‘अल्फाबेटिक लोकेटर’ मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी जोकि मतदाताओं को उनका निर्वाचक क्रमांक की जानकारी प्रदान करने आदि में सहायता प्रदान करेंगे। जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम/आयोजन आदि के माध्यम से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने हेतु पिंक वैन के माध्यम से मतदान क्षेत्र में जाकर महिला मतदाता जागरूकता का कार्य किया गया है। प्रत्येक तहसील स्तर पर मतदाता जागरूकता रथ बनाये गये हैं जोकि मतदाता जागरूकता, मतदेय स्थल पर पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान करने एवं स्वतंत्र रूप से भयमुक्त होकर नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। भ्रमण के समय मतदाताओं के लिए उक्त आशय के हैण्डबिल, स्टिकर बैज आदि प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई है। मतदान दिवस को मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर बुलावा टोली गठित की गई हैं जिनमें 5 व्यक्ति यथा बूथ सखी, रोजगार सेवक, ग्राम सचिव एवं क्षेत्र की दो संभ्रान्त महिलाएं रखी गई हैं, जोकि मतदाताओं को घर घर जाकर मतदेय स्थल पर पहुँचकर मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। दिव्यांग एवं 80$ आयु के मतदाताआें को डाक मतपत्र के माध्यम से घर से ही मतदान करने की सुविधा के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदनों पर सम्बन्धित मतदाताआें के लिए दिनांक 08 व 09 फरवरी को मतदान टोलियों के माध्यम से ऐसे मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कराया गया है जिसमें 159 दिव्यांग मतदाताओं तथा 251 वृद्ध (80$ आयु) के मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया गया है। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प व ट्राइसाइकिल की व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं की सहायतार्थ एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जा रहा है जहां स्वयंसेवक, स्काउट गाइड आदि की तैनाती की जा रही है। निर्वाचन के सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जनपद प्रशासन विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए तैयार एवं कृत संकल्प है।