नगला स्थित शक्ति पीठ पर हुई माँ सिद्धिदात्री की आराधना, भक्तिमय बना माहौल
जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : शारदीय नवरात्र की महानवमी पर माता के दर्शन के लिए नगला स्थित शक्ति पीठ पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । भोर से माता के भक्तों का सिलसिला मंदिर की ओर चल पढ़ा था । माता के सिद्धिदात्री रूवरूप की पूजा अर्चना हुई । मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठे । नवमी पर मंदिरों से लेकर घरों तक हवनपूजन, कन्याभोज हुआ । माँ को हलवा पूडी, फल, मिष्ठान और नारियल का भोग लगाया गया । माता की आराधना कर भक्तों ने खुशहाली और कोरोना से मुक्ति की कामना की।
पूरे दिन भक्तों के आने- जाने का सिलसिला जारी रहा ।
नगला स्थित शक्तिपीठ माँ के मंदिर में माता के सिद्धिदात्री रूवरूप का श्रृंगार हुआ । रंग बिरंगे फूलों से माता का भवन सजाया गया। माता का महरून रंग के वस्त्र और आभूषण पहना कर श्रृंगार किया गया ।
सुबह शाम माता की दिव्य आरती हुई । भक्तों को बारी बारी से माता के दर्शन मिले । शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन मां के दरबार में श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाकर श्रद्धा के साथ मत्था टेका । घंटे – घड़ियाल की गूंज से पूरा मन्दिर प्रागड भक्तिमय हो गया है। इस दौरान मां के जयकारे से पूरा माहौल देवी मय हो गया है । माता के भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर उनकी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही मन्दिर मे चल रहे भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। मां आदिशक्ति की आराधना व पूजा के लिए शहर के नगला मन्दिर, विरूआबाड़ी मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, माँ काली मन्दिर के अलावा उझानी, सहसवान, दातागंज, बिसौली, बिल्सी, क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों ने लाइन लगाकर मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की व आशीर्वाद माँगा।