(गिन्दो देवी में महिला कल्याण विभाग द्वारा घरेलू हिंसा पर हुआ गोष्टी आयोजन)

जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : गिन्दो देवी महाविद्यालय में महिला कल्याण विभाग द्वारा घरेलू हिंसा पर गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महिला थाना बदायूँ की थानाअध्यक्ष रेनू सिंह ने की। सर्वप्रथम प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती द्वारा बालिकाओं को घरेलू हिंसा का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि आज भी समाज में महिलाओं से संबंधित कुरीतियां फैली हुई हैं, घरेलू हिंसा अपने आप में बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि यह हमारे घर से ही शुरू होती है और इसके इसमें प्रभावित होने वाले स्वयं के पड़ोसी व रिश्तेदार ही होते हैं इसीलिए हम सबको मिलकर ही इन दूर भावनाओं को खत्म करना होगा। उमेश सिंह द्वारा एक महिला होने के आधार पर स्वयं के साथ ही दुर्बल परिस्थितियों का उदाहरण देते हुए लोगों की मानसिक विक्षेपित के बारे में अवगत कराया कि लोग किस प्रकार के होते हैं वह अपनी सोच को बहुत संकुचित करते करके निर्णय लेते हैं इसी के साथ महाविद्यालय की प्रधानाध्यापिका बंदना शर्मा द्वारा अपने जीवन के संघर्ष को बताते हुए कुछ ऐसी छात्राओं का उदाहरण दिया जो अपने जीवन में अपने खास रिश्तेदारों द्वारा प्रताड़ित की जा रही थी इसमें यौन हिंसा भी शामिल थी पर अध्यापिका द्वारा की गई मदद से उन छात्राओं ने आज अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सभी के लिए उदाहरण स्थापित किया। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रेनू सिंह द्वारा छात्राओं को हमेशा उनकी मदद का आश्वासन देते हुए पुलिस विभाग में अपना कैरियर बनाने वाली छात्राओं को उससे संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की| कार्यक्रम में छवि वैश्य द्वारा छात्राओं को सभी परिस्थितियों का सामना कर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करते हुए विभाग से संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी। कार्यक्रम के दौरान प्रोबेशन अधिकारी श्री संतोष कुमार, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार प्रधानाध्यापिका बंदना शर्मा , महिला कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता , जिला समन्वयक छवि वैश्य व रुचि पटेल तथा विद्यालय का समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *