जिला सम्वाददाता
बदायूँ । उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मोडिफाईड साईसेलन्सर के कारण उत्पन्न होने वाली ध्वनि प्रदूषण से होने वाली परेशानी में सुधार लाने हेतु जनपद बदायूँ के रायल इन्फिल्ड शोरूम बरेली रोड एवं अलापुर रोड स्थित शोरूम व वर्कशाॅप का सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शोरूम द्वारा मोडिफाईड साइलेंसर किये जाते है तो आपके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
किसी प्रकार के वाहन में माडिफाईड साईलेंसर पाया जाएगा तो वाहन स्वामियों के वाहन के पंजीयन को उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार निलम्बित कर दिया जायेगा, जिसका उत्तरदायी वाहन के स्वामी का हांगे।