बदायूँ । जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने अवगत कराया है कि निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0,लखनऊ के पत्र में दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु नवीन संस्थान,जिनकी मान्यता 15 जुलाई,2021 से पूर्व प्राप्त हुई है, जिसको विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी से सत्यापित होने के पश्चात लाॅगिन आई0डी0 एवं पासवर्ड जारी कर मास्टर डाटा लाॅक किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
पूर्व में नवीन संस्थानों हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) को मास्टर डाटा में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि 10 अगस्त,2021 निर्धारित थी। निदेशालय द्वारा सम्यक विचारोपरान्त उक्त तिथि को संशोधित करते हुए अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2021 निर्धारित की गयी है। पूर्वदशम् (कक्षा 09-10) हेतु अंतिम तिथि दिनांक 12 अगस्त, 2021 यथावत है। अतः सम्बन्धित संस्थान छात्रवृत्ति बेवसाइट स्काॅलरशिप डाॅट यूपी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अपना संस्थान रजिस्टर्ड कर विश्वविद्यालय /एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक,बदायूँ के माध्यम से समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराकर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से पासवर्ड प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उक्त तिथि के उपरान्त नवीन विद्यालयों का छात्रवृत्ति बेवसाइट पर रजिस्टर करना सम्भवन नहीं होप पायेगा,जिससे पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जायेंगे।
