जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : नगर के मोहल्ला बालाजी नगर के निवासियों ने टूटे पड़े मार्ग और जलभराव से त्रस्त होकर लगाया बोर्ड , मुख्यमंत्री योगी, बदायूँ सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य व नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता को दिया धन्यवाद। ज्ञात हो बीते 20 सितंबर को नगर विकास राज्यमंत्री ने अपनी निधि द्वारा इस मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव दे दिया था । उन्होंने कहा है कि शीघ्र अतिशीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
