बदायूँ (सू0वि0)। शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत की मौजूदगी में जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारम्भ किये गये कार्यो में पीआईयू बदायूँ के 13 मार्ग, लम्बाई 88.45 कि0मी0 है जिसकी स्वीकृत लागत 61.94 करोड़, के कार्यो का शुभारम्भ तथा पीरियोडिक रिनीवल के अन्तर्गत 06 मार्ग, लम्बाई 16.100 किमी, स्वीकृत लागत 137.51 लाख का लोकार्पण किया गया है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 (बैच-1) के अन्तर्गत कतिपय मार्गों का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 886 मार्ग, लम्बाई 6208.45 किमी, स्वीकृत लागत 4130.27 करोड़, के कार्यों का शुभारम्भ तथा पीरियोडिक रिनीवल (बैच-1) के अन्तर्गत 692 मार्ग, लम्बाई 1923.00 किमी, लागत रू0 155 करोड़, से निर्मित सडकों का लोकार्पण किया गया, जिनमें मुख्यमंत्री द्वारा शुभारम्भ किये गये।

शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सडक निर्माण में नवीन तकनीकी उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह तकनीकी अन्य जनपदों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर आरम्भ की गई है। इस तकनीकी में उच्च गुणवत्ता की सडक का निर्माण किया जाता है तथा शीघ्र ही समस्त जिलों में इसे अपनाने हेतु आदेश पारित किये जायेगें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिन ग्रामीण मार्गों का निर्माण करा दिया गया है, उनका तत्काल निरीक्षण कर संबंधित फर्म को उसका भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एनआईसी बदायूँ में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सत्यपाल, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता राजेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *