बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । जिलाधिकारी दीपा रंजन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मौसम में किसानों की फसल में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाता है और किसान बर्बाद होता है, लेकिन किसान इस योजना से जुड़कर अपनी फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकता है। उपकृषि निदेशक डा0 रामवीर कटारा ने बताया कि इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार वाहन गाँव-गाँव जाकर किसानों को जागरुक करेगा। उन्होने किसानो को सचेत करते हुए कहा कि इस बार मौसम अधिक खराब रहेगा, जिससे कि आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की सम्भावना ज्यादा है। इस लिए कृषक अपनी फसल का बीमा करके फसल सुरक्षित कर सकते है। जिला कृषि अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है। किसान इस योजना का लाभ जरूर उठाएँ। इस बार खरीफ सीजन मे धान की फसल मंे हुए नुकसान की भरपाई करते हुए बीमा कम्पनी किसानांे को 01 करोड़ से अधिक की धनराशि देगी, इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बदायूं के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी ने कहा कि इफको टोकियो का यही अरमान, हर मौसम में खुश रहे किसान। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यह प्रचार वाहन गाँव गाँव जाकर किसानों को फसल बीमा के सम्बन्ध में जागरूक करेगा। फसल बीमा कराने हेतु 31 दिसम्बर अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। गेहू, मसूर ,आलू ,शिमला मिर्च और सरसो का बीमा किसान सम्बन्धित बैंक या जनसेवा केन्द्र से करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करें 18001035490 या 9936614696 जिला प्रबंधक बदायूं से सम्पर्क करें। फसल गेंहू 1035 रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 69023, सरसों 1094 रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 72933, मसूर 981 रूपए प्रीमियम धनराशि 65405, आलू 5000 रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 1 लाख प्रीमियम प्रति हेक्टेयर है। इस अवसर पर बीमा कम्पनी के तहसील प्रतिनिधि शैलेन्द्र यादव, मनोज कुमार यादव, गगन पटेल, सत्यम नायक आदि भी मौजूद रहे।