बदायूं शिखर प्रतिनिधि
बदायूं । आज दिनांक 26 सितंबर 2021 को जनपद बदायूँ में एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री महेश गुप्ता, माननीय
राज्यमंत्री, नगर विकास, उत्तर प्रदेश रहे। टेक्निकल सेशन में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सेशन में भारत एवम् उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रशिक्षु योजना की जानकारी श्री हसन रज़ा प्रोग्राम मैनेजर, राइटवॉक फाउंडेशन- लखनऊ ने दी। एमएसएमई आगरा से श्री नेपाल सिंह, असिस्टेंट डिरेक्टर ने भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। डिप्टी डिरेक्टर श्री रामवीर सिंह कटारा ने जनपद में स्थापित एफ पी ओ को उद्योगों से जोड़ने के बारे में बताया।श्रीमती जैस्मिन उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। मण्डल संयुक्त निदेशक आई० टी० आई०, बरेली मण्डल- बरेली श्री ए० के० राणा, श्री राजीव कुमार नोडल प्रिंसिपल आई०टी० आई० बदायूँ, श्री वेद प्रिय आर्य, प्रिंसिपल आई० टी० आई० दातागंज उपस्थित रहे।