BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
बदायूँ के कादरचौक सीएचसी पर सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया गया । इस मौके पर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर समेत समस्त स्टाफ़ उपस्थित मिला । इस क्रम में सीएमओ ने मलेरिया एव कोरोना संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली । व कार्यशैली देखने के बाद सराहना भी की । आपको बता दे । इस मौके पर वीपीएम शहबाज़ खान , वीसीपीएम अफसर हुसैन , लेखा प्रबंधक सुनील बाबू , अर्पित भारद्वाज , डॉ जीशान लोदी , डॉ शेहला लोदी , अमित सिंह , तेजस्वी जौहरी , टीकम सिंह ,भेषज जौहरी , नितिन, इस्तियाक , जोगेंद्र ,सुशील कुमार , सुदेश , भवानी सिंह , धर्मपाल सिंह , बलवीर , समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा ।