बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन में कोविड-19 महामारी को मात देने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। डीएम, नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, सीएमओ डा0 यशपाल सिंह ने विशेष टीकाकरण जायजा लिया।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना कार्यालय में कार्यालय के स्टाफ एवं मीडिया कर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जिला सूचना कार्यालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में पहुंचीं। डीएम ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी में पत्रकारों ने विशेष योगदान दिया है जहां स्थितियों पर लोगों की नजर नहीं पहुंचती थी वहां इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर पहुंच कर स्थिति को हम सब से रूबरू कराया है। जब लॉकडाउन के दौरान कोरोनावायरस के भय से लोग घरों में बंद थे, ऐसे में पत्रकारों ने सभी जगह पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है । टीकाकरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए पत्रकारों ने विशेष टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। डीएम ने अपील की है कि इसी तरह अन्य लोग भी टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी कोरोनावायरस की महामारी से सुरक्षित रखें शास्त्रीय कोरोनावायरस इन का पूर्णतया पालन करें।

इसी क्रम में आवास विकास देहली पब्लिक स्कूल में नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी दीपा रंजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह के साथ टीकाकरण का शुभारंभ किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में चल रहे टीका का कैंप का निरीक्षण किया। जनपद में 14 वैक्सिनेशन सेंटर पर 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को वैक्सिनेशन किया गया।

जनपद में 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य सप्ताह में प्रत्येक दिवस (रविवार को छोड़कर) किया जा रहा है। इस कार्य के लिए जनपद शहरी क्षेत्र में दो स्थानों पर केवल उन अभिभावकों के लिए टीकाकरण सत्र बनाये गये हैं, जिनके बच्चे की आयु 12 वर्ष से कम है। डीएम ने अपील की है कि इन टीकाकरण केन्द्रों पर केवल वह ही व्यक्ति टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कराये जो अभिभावक है व कम से कम एक बच्चे की आयु 12 वर्ष से कम है। यह शर्त पूरी न होने पर अन्य किसी भी व्यक्ति का टीकाकरण नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 मोहम्मद असलम एवं डॉ अरविंद गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *