बदायूँ (सू0वि0)। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया है कि मंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड इमरजेन्सी वित्त पोषण योजना का शुभारम्भ किया गया है। योजना कोविड-19 महामारी की व्यापकता एवं इससे निपटने के लिए प्रदेश ही नही सम्पूर्ण भारत वर्ष में मेडिकल आक्सीजन एवं अन्य आवश्यक सहायक मेडिकल सामग्री निर्माण करने वाली कार्यरत औद्योगिक इकाईयों हेतु अपनी वर्तमान क्षमता में वृद्धि करने अथवा नवीन औद्योगिक इकाई स्थापित किये जाने हेतु प्रभावी होगी।
योजनान्तर्गत पात्र इकाई की स्थापनार्थ हुए व्यय का 25 प्रतिशत, अधिकतम धनराशि रू0 10 करोड, जो भी कम हो, की वित्तीय सहायता पूंजी उपादान के रूप में प्रतिपूर्ति की जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूँ में सम्पर्क कर सकते है।