बदायूँ । जनपद में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर बचाव के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लान के अनुसार समस्त बूथों पर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी बचाव एवं रोकथाम के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग एवं सैम्पलिंग युद्ध स्तर पर की जा रही है, कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर उन्हें तत्काल कोविड-19 कीट उपलब्ध कराई जा रही है। कंट्रोल रूम के चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा प्रतिदिन संक्रमित मरीजों को खानपान, दवाइयां एवं योग करने के लिए सलाह दी जा रही है।
जनपद में कोरोना संक्रमण को बढ़ते देखते हुए 44 रैपिड रिस्पांस टीमें व 28 टेस्टिंग टीमें कार्य कर रही हैं। प्रतिदिन अधिक से अधिक सैम्पलिंग हो रही है तथा जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए जाने पर मरीजों को होम आइसोलेट किए जा रहे हैं। यदि कोरोना संक्रमित व्यक्ति.की स्थिति गंभीर होने पर टीम द्वारा उसे तत्काल राजकीय मेडिकल कालेज को रेफर किया जा रहा है।