बदायूँ (सू0वि0)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगा स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया व डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियां रोकने के लिए प्रयासरत है मौजूदा समय में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है इससे डेंगू व मलेरिया बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है इसे देखते हुए शासन ने मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए मलेरिया रोधी महा बनाने का निर्देश दिया है 1 जून से 30 जून तक मलेरिया रोधी माह मनाया जाएगा इसमें जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में गांव गांव जाकर बुखार से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर रही है मलेरिया व डेंगू की पुष्टि के लिए जांच भी कराई जा रही है अभियान में परेड के माध्यम से रुके पानी में पैदा होने वाले एनाफिलीज मादा मच्छर के विषय में लोगों को बचाव व उपचार के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने बताया कि मलेरिया जन स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण बीमारी है जो महामारी के रूप में फैलती है मलेरिया संक्रमण के बाद सर्दी बुखार आता है तेज सर दर्द बुखार के अलावा बुखार उतरते समय पसीना अधिक आता है उन्होंने बताया कि जनपद समस्त चिकित्सा इकाइयों में मलेरिया बुखार की जांच निशुल्क होती है जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त मच्छर रोधी मछरदानियों का भी वितरण जनपद के 288 ग्रामों में किया जा रहा है इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग, फैमिली हेल्थ इंडिया की टीम के द्वारा घर कूलर का निरीक्षण एवं लार्वा नष्टीकरण तथा लोगों को मच्छरों से बचने के उपाय आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है।