जिला सम्वाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह की स्मृति में बनाए गए नि:शुल्क लोधी छात्रावास, कोचिंग एवं काउंसलिंग सेंटर का भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने छात्रावास में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रवेश-पत्र भी वितरित किए।
रविवार को नि:शुल्क लोधी छात्रावास, कोचिंग एवं काउंसलिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन किया, जबकि संपूर्ण आयोजन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा की सक्रिय अगुवाई और नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसमें अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प निहित है। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हजारों लोगों की आँखों में आशा की चमक थी। साधारण से परिवारों के होनहार बच्चे, जिनके सपनों को अब तक संसाधनों की कमी रोकती रही थी, आज उन्हें लगा कि उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील बसंल जी ने कहा कि सबसे पहले, मैं आज के इस प्रकल्प के उद्घाटन के लिए, इस सेवा के कार्य की शुरुआत के लिए बी. एल. वर्मा को अपनी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएँ एवं धन्यवाद देता हूँ। वास्तव में, उन्होंने राजनीति में काम करने वाले सभी लोगों को एक प्रेरणा देने का कार्य किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी से जब कभी भी चर्चा होती है, तो वह एक शब्द हमेशा कहते हैं कि “हम राजनीति में सेवा करने के लिए आए हैं।” राजनीति में आने के बाद जनता की समस्याओं का समाधान करना, विकास के कार्य करना, जनकल्याण के कार्य करना — यह सब जनप्रतिनिधियों का कार्य होता है। लेकिन राजनीति में रहते हुए समाज के लिए सेवा के कुछ कार्य करना, उसके लिए आज बी. एल. वर्मा जी ने हम सबके सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
ऐसे सभी छात्रों के लिए, जिनके पास प्रतिभा है लेकिन साधन नहीं हैं, जिनके पास प्रतिभा है लेकिन अवसर नहीं हैं — समाज के उन सभी लोगों के लिए यह छात्रावास और यह लाइब्रेरी, जो आज उन्होंने यहाँ प्रारंभ की है, भविष्य में ऐसे और भी कई प्रकल्पों के रूप में सेवा के कार्य प्रारंभ होंगे।
केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा– यह छात्रावास उन युवाओं के सपनों की नींव है, जो अब तक अवसरों की कमी से पीछे रह जाते थे। मैंने ठान लिया था कि बदायूं के होनहार बच्चों को भी बड़े शहरों के बराबर अवसर मिलें। यह सपना आज सच हुआ है। अब कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में अपने सपनों को अधूरा नहीं छोड़ेगा। सरकार और समाज दोनों का दायित्व है कि योग्य और मेहनती विद्यार्थियों को हर संभव सहायता मिले। यह छात्रावास केवल एक परियोजना नहीं है, यह एक आंदोलन है — सामाजिक न्याय, समान अवसर और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को ज़मीन पर उतारने का।
यह कदम दर्शाता है कि जब नेतृत्व में दृढ़ इच्छाशक्ति हो और नीति में जनकल्याण का भाव हो, तो असंभव भी संभव बन सकता है। शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि भविष्य बदलने का साधन है। — इस मंत्र को आत्मसात करते हुए बदायूं के बच्चे अब देश के शीर्ष संस्थानों में स्थान बनाएंगे और भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाएंगे। बदायूं की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है। सभी समाज के लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे आशीर्वाद दिया है मुझे लगता है आशीर्वाद बी एल वर्मा को नहीं है बदायूँ के एक एक नागरिक के लिए समाज के लिए समाज के लिए दिया है।
उन्होंने कहा कि मुझे कभी चुनाव लड़ने का अवसर तो नहीं मिला। लेकिन पार्टी में विभिन्न पदों पर पार्टी में काम करते हुए बिना मांगे मुंझे कभी पता भी नही चला चाहे सरकार का उत्तर प्रदेश बनने के बाद, या दो दो बार मंत्री बनने के बात हो, लेकिन ये संगठन का आशीर्वाद है। ये आशीर्वाद मुझे अकेले अपने हाथों से नहीं मिला। यह आशीर्वाद मेरे लिए नहीं है, यह आशीर्वाद सबके लिए है। अगर मुझे कुछ फ़ैसले लेने हैं तो मैं आँखें बंद करके लूँगा। लेकिन 36 साल से मैं बाबूजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा हूँ। मैंने इस संस्था को इतना बड़ा बनाने के लिए अपना कर्तव्य निभाया है। मैं इसका श्रेय बाबूजी को दूंगा। मैंने अपने आप को समाज के लिए समर्पित कर दिया है और मैंने तय किया है कि मैं इस संस्था को इसके मूल स्वरूप में ही चलाना चाहता हूँ।
कार्यक्रम में सांसद / महामंडलेश्वर स्वामी साक्षी जी महाराज, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा बृजक्षेत्र दुर्विजय शाक्य, चेयरमैन सिडको वाईए पी. दिह , प्रदेश महासचिव भाजपा डी.पी. भारती जी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, सदस्य विधान परिषद वागीश पाठक, विधायक जलालाबाद शाहजहांपुर हरिप्रकाश वर्मा, सदर विधायक एटा विपिन कुमार डेविड, विधायक मीरगंज, बरेली डा. डी.सी वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत बदायूं वर्षा यादव , एम०एल०सी०, बरेली कुँवर महाराज सिंह , जिलाध्यक्ष, लोधी क्षत्रिय महासभा, बदायूं नत्थूलाल वर्मा , चेयरमैन, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार प्रभात राजपूत जी, युवा भाजपा नेता हर्षवर्धन राजपूत सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।